*छिन्दवाड़ा पुलिस ने 44 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार,*
*अवैध मादक पदार्थ (गांजा) वजन 44 किलो 100 ग्राम, कीमती लगभग 8,80,000/- रूपये का किया जप्त*
*अंर्राज्यीय गिरोह, अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचकर लाभ अर्जित करना चाहते थे*
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की बिक्रय, परिवहन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी अवैध मादक पदार्थ के कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा हैं, वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त 06 आरोपियो को 44 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 752/2024 धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*