कटनी – भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट पी.पी.सिंह के मार्गदर्शन में 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काटकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर किया गया। इसके साथ ही एक साल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों शुभारंभ किया गया।
भारत में इसका आगमन 1909 में हुआ और 7 नवंबर 1950 को विभिन्न संगठनों का एकीकरण कर इसे “भारत स्काउट और गाइड” के नाम से स्थापित किया गया। भारत स्काउट गाइड को 75 वर्ष पूर्ण हुए हैं इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड जिलासंघ कटनी द्वारा जिले के समस्त स्काउट गाइड दलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही जिला स्तर पर विभिन्न अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को स्टीकर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सी एम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल में समापन कार्यक्रम के दौरान 300 से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट लीडर सम्मिलित हुए। स्काउट गाइड मानव श्रृंखला बनाकर, रैली निकालकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से संस्था के प्राचार्य आर्यन तिवारी, डी टी सी गाइड सायरा बानो ,डी ओ सी गाइड एन बनर्जी, काउंसलर गणेश प्रसाद, अशोक उरमालिया सहित रिया कनौजिया, अर्चना जायसवाल, दीक्षा गुप्ता, शिवांग सिंह सहित स्टाफ की मौजूदगी