रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटकर 60 दिन रहेगी। वहीं, 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। बता दें कि नया नियम नवंबर से होने वाली बुकिंग पर लागू होगा। बता दें कि जुलाई 2007 तक अग्रिम टिकट बुकिंग की अवधि 60 दिन थी। जो 1 फरवरी 2008 से 120 दिन हो गई थी।