छिंदवाड़ा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा में बुधवार को “हिंदी माह समापन समारोह” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार 14 सितंबर से 14 अक्टूबर तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा द्वारा हिंदी माह मनाया गया था। जिसके अंतर्गत बैंक में ज्यादा से ज्यादा काम हिंदी में हो इसका प्रयास किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष एवं मुख्य प्रबंधक आर के यादव, आलोक कुमार, संजय कुमार द्वारा बैंक के संस्थापक स्वर्गीय सौराबजी पोचाखानावाला के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
हिंदी माह के दौरान राजभाषा कक्ष द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय एवं शाखाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा प्रश्नोत्तरी, हिंदी में सेंट मेल प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन राजभाषा हिंदी के प्रसार एवं प्रचार के लिए किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को कल के कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया,
राजभाषा प्रश्नोत्तरी-
प्रथम -संजय कुमार
द्वितीय – अर्चना शुक्ला
तृतीय – आलोक कुमार
प्रोत्साहन- विनीत परमार
सेंट मेल प्रतियोगिता-
प्रथम- ऋण निगरानी विभाग
द्वितीय -सुरक्षा विभाग
तृतीय -ग्रामीण विकास विभाग
प्रोत्साहन -अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय
आशु भाषण प्रतियोगिता-
प्रथम -यशवंत कुमार
द्वितीय -आर के यादव
तृतीय -रोहित मुले
प्रोत्साहन – दीक्षा जैन
सुलेख प्रतियोगिता –
प्रथम – गरीबदास धुर्वे
द्वितीय -मोहम्मद रफी
तृतीय – सुनील पाटनकर
प्रोत्साहन -जागेश्वर घोरसे
हिंदी माह समापन समारोह इनका सम्मान किया गयाl क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुमार उत्कर्ष ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की राजभाषा को लेकर प्रतिबद्धता की प्रसंशा की। उत्कर्ष ने कहा की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हिंदी माह को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया और राजभाषा हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य हो इसके लिए भरकश प्रयास किए। उत्कर्ष ने राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए राजभाषा कक्ष, क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा की प्रसंशा भी की। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक रोहित यादव, आलोक कुमार, संजय कुमार के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय से स्टाफ सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्तिथि रही। कार्यक्रम के संचालन का कार्य राजभाषा अधिकारी गोलू गौर ने किया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*