MPNEWSCAST
शराब का सेवन कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पायेजाने पर
चौकी झिंझरी थाना माधवनगर की कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ श्री संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी अनुप सिंह ठाकुर थाना माधवनगर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरी. प्रियंका राजपूत एवं चौकी के स्टाफ द्वारा क्षेत्र पेट्रोलिंग के दौरान नायरा पेट्रोल पंप के पास एन एच 30 पर वाहन क्रमांक यूपी 78 एच.एन. 3064 का चालक खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाये जाने पर उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया जिसमे वाहन चालक किशन स्वरूप पिता स्व. केदार सिंह उम्र 46 साल नि. जैसलरूरा थाना राजपुर जिला कानपुर देहात उ.प्र. शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया जिसका शासकीय जिला चिकित्सालय में मुलाहिजा कराने पर चिकित्सक द्वारा चालक के नशे में होने की पुष्टि की गयी। उक्त वाहन चालक किशन स्वरूप के विरुद्ध धारा 184,185 मोटर व्हीकल एक्त के अन्तर्गत इस्तगासा क्रमांक 0/24 तैयार कर माननीय न्यायालय मे इस्तगासा पेश करने हेतु धारा 35(1) बीएनएसएस का नोटिस देकर माननीय न्यायालय समक्ष उपस्थित होने हेतु पावंद कर उक्त आरोपी को छोड़ा गया ।
महत्वपूर्ण भूमिका- उप निरी. प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी आर. 713 सुरेश कोरी व आर. 592 जज कुमार महत्वपूर्ण योगदान रहा ।