रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा दिए गए थे जिसके पालन में यातायात पुलिस द्वारा विगत तीन दिनों में ऐसे सात वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर विधिसम्मत कार्यवाही की गई थी एवं प्रकरण निराकरण हेतु सक्षम न्यायालय में पेश किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा ऐसे चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है ।
विवरण निम्न अनुसार है –
1- MP04 CZ 3745 के चालक पर ₹ 10000
2- MP05 CA 9319 के चालक पर ₹10000
3- MP05 ZS 0713 के चालक पर ₹ 10000
4- MP05 MU 9970के चालक पर₹ 15000
5- MP37 ZA 4728 के चालक पर ₹ 10500
6- MP 09 QF 4030 के चालक पर ₹ 10500
7- MP05 Z 4578 के चालक पर ₹ 10500
इस प्रकार 7 वाहन चालकों के drink and drive के प्रकरण में कुल जुर्माना माननीय न्यायालय द्वारा ₹ 76500 किया गया है
यातायात पुलिस द्वारा लोगों की असुविधा, ऐसे वाहन चालकों की सुरक्षा और इनसे अन्य सड़क प्रयोग कर्ताओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार के वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रखी जाएगी