सिहोरा/ शासन के निर्देशानुसार विश्व रेबीज दिवस पर शनिवार को विकासखंड मुख्यालय सिहोरा पर श्वानो का निशुल्क एंटीरेबिस टीकाकरण किया गया। शिविर का अयोजन विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा के निर्देशन में किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस शिविर में लगभग 62 श्वानों और बिल्लियों का निशुल्क टीकाकरण किया गया।
एनजीओ द्वारा निराश्रित शवानो को भी टीका लगवाया गया, जिस से राह चलते किसी व्यक्ति को काटने पर रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी किसी मनुष्य को न हो। इस शिविर का उद्देश्य रेबीज मुक्त भारत की ओर अग्रसर होना है।
सिहोरा शिविर को सफल बनाने में श्री कादरी, श्री नितिन गर्ग, शिवम् गर्ग, सत्यम, हलीम खान, एवम् बद्री प्रसाद का सहयोग रहा। आईआईएल कंपनी के द्वारा निशुल्क टीका द्रव्य उपलब्ध करवाया गया। जिसमे स्काई ईसी कंपनी द्वारा श्वान पालकों को निशुल्क पटार की दवा एवम् अन्य उपयोगी दवाओं का वितरण किया गया।