उमरियापान:- इन दिनों उमरियापान क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली कब गुल हो जाए,इसका कोई ठिकाना नहीं है। उमरियापान में मंगलवार बुधवार को 24 घण्टों तक बिजली बाधित रही। बिजली गुल होने से ग्रामीणों के कामकाज प्रभावित तो हुए साथ ही ग्रामीणों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। उमरियापान,ढीमरखेड़ा,खमतरा और सिलौड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली की गड़बड़ाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने अनेकों दफा विभागीय अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और नेताओं से किया। लेकिन जनता से जुड़ी इस समस्या को लेकर कोई भी रुचि नहीं दिखाई।
जानकारी के मुताबिक उमरियापान के मुख्य बाजार झंडा चौक में लगा 200 केवीए ट्रांसफार्मर मंगलवार रात करीब 8 बजे खराब हो गया। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद आधी आबादी क्षेत्र में पूरी रात बिजली गुल रही। बुधवार दिन में भी बिजली गुल रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोपहर को ट्रांसफार्मर बदलना शुरू किया। दोपहर 4 बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। घंटे भर बिजली रहने के बाद आसमान की गर्जना के कारण पचपेढ़ी में बिजली की तार टूट गई। जिसके कारण फिर से बिजली गुल हो गई।जो देरशाम तक बंद रही। बिजली गुल होने से घरों, सड़कों और बाजार में रातभर अंधेरा छाया रहा।गांव की सड़कों पर आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा। बिजली गुल होने से ग्रामीण रात भर मच्छरों व गर्मी से परेशान होते रहे। बिजली न होने से गांव की पेयजल वितरण व्यवस्था भी प्रभावित रही,ग्रामीण पानी के लिए परेशान होकर इधर उधर भटकते रहे।
जनपद अध्यक्ष के गांव में तीन माह से बंद पड़ा ट्रांसफार्मर:- ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे के निवास ग्राम बिछिया में भी बीते तीन महीने से कृषि वाला ट्रांसफार्मर खराब है। ट्रांसफार्मर खराब होने से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।किसानों ने बताया कि उनकी फसलें चौपट हो गई है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। उपसरपंच विराट पाण्डेय सहित किसानों ने उमरियापान के कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र उइके पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद कनिष्ठ अभियंता आज कल का समय देकर तीन माह गुजार दिए। जिसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ रहा है।
इनका कहना है :- उमरियापान में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली बाधित रही।बुधवार को सुधार कराया गया। इसके बाद पचपेढ़ी में भी बिजली तार टूट गई। जिसका सुधार कराया। अचानक फाल्ट आने के कारण बिजली समस्या आ जाती है।:- वीरेंद्र सिंह उइके,कनिष्ट अभियंता उमरियापान
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी