रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्वच्छता की सेवा अभियान की थीम स्वभाव, स्वच्छता ,संस्कार , स्वच्छता के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन द्वारा स्वच्छता का महत्व बताते हुए समस्त स्टॉफ एवं छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा छात्रों को स्वच्छता संबंधी लघु फिल्म भी दिखाई गई तथा महाविद्यालय परिसर में निरंतर श्रमदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं श्रीमती अनीता त्रिपाठी द्वारा श्रम सीकर के रूप में काम से कम 2 घंटे श्रमदान करने एवं शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। युवा पीढ़ी तथा शहर वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय में चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध, नारे लेखन, वॉल पेंटिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, सफाई कर्मियों का सम्मान, हस्ताक्षर अभियान, रैली, मानव श्रृंखला तथा टोटल सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान तथा कार्यक्रम के अंतर्गत स्लम बस्ती एवं गोद ग्राम में भी पौधारोपण एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत सिंगल प्लास्टिक एवं जागरूकता तथा कपड़े से बने थैले का वितरण प्रसार सामग्री का भी वितरण किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रज्ञा, श्रजल सोनी, पूजा साहू, रेष्मा शाह, निधी, पलक, भावना, काजल, अपूर्वा, संजना द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रष्नोत्तरी में प्रथम स्थान गु्रप डी उर्वषी कहार, रोषनी यादव, नीलम यादव, सुहानी यादव, निषिका छाबडा ने प्राप्त किया।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यक्रम में कॉरिडोर में श्रमदान किया गया साथ ही महाविद्यालय की लगभग 240 छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रवेष द्वार से नेहरू पार्क तक मानव श्रृंखला बनाकर शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ. संगीता अहिरवार, डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. अनिल रजक तिवारी, डॉ. मनीष चंद्र चौधरी, डॉ. आषीष सोहगौरा, श्री अजय तिवारी, डॉ. यषवंत निंगवाल, डॉ. रफीक अली, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, श्री रघुवीर राजपूत, डॉ. प्रगति जोषी, डॉ. श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती प्रीति ठाकुर, देवेन्द्र सैनी, दीपिका राजपूत, डॉ. कीर्ति दीक्षित, स्वच्छता कार्यक्रम में दीपिका राजपूत, डॉली पवांर, मुस्कान सोलंकी, संजना नायर, नेहा कुषवाह, दुर्गा सूर्यवंषी, लक्ष्मी सूर्यवंषी, रिया, दुर्गा अहिरवार, पूजा गोस्वामी, षिवानी यादव, दिषा, निषा, दीक्षा, शारदा का विषेष योगदान रहा।