कटनी।निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने श्री सकल दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति, कटनी के पत्र अनुसार दिनांक 8 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक चलने वाले पर्पराज पर्युषण पर्व में नगरपालिक निगम, कटनी से संबंधित व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को उल्लेखित अवधि में नियमित रुप से नगर के समस्त जैन मंदिरों के आस-पास विशेष साफ-सफाई, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक दवा का छिड़काव,सडकों से मवेशियों की रोकथाम,मांसाहारी पदार्थों के कय/विकय में प्रतिबंध / रोकथाम संबंधी आवश्यक कार्यवाही एवं सार्वजनिक सूचना प्रसारित कराने , नगर के समस्त जैन मदिरों के आस-पास विद्युत एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आदेश जारी कर दायित्व सौंपे हैं।