कटनी गत दिवस दिव्यांचल गार्डन में रानी सती दादी का भादो महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसके प्रथम दिवस आयोजित दादी के जीवन पर आधारित मंगल पाठ एवं द्वितीय दिवस नानी बाई के मायरे का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुंदर एवं सजीव चित्रण के साथ पुण्य लाभ प्राप्त किया।
प्रथम दिवस दादी जी के मंगल पाठ का शुभारंभ जोत प्रज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चात मां जगदंबा स्वरूपा श्री रानी सती दादी जी के जीवन पर आधारित मंगल पाठ का वाचन कोलकता से पधारे मोनू सिंगर एवं पार्टी द्वारा सजीव एवं संगीतमय प्रस्तुति दी गई रानी सती दादी जी के भजनों के साथ ही दादी जी का जन्म, बाल्यकाल, विद्यालय गमन, विवाह, हल्दी, मेहंदी, गजरा, छप्पन भोग आदि के प्रसंग प्रस्तुत किए गए जिसमें चुनरी धारण की हुई महिलाओं सहित उपस्थित सभी भक्त जनों ने झूम झूम कर मंगल पाठ का आनंद उठाते हुए रानी सती दादी का गुणगान किया महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया मंगल पाठ का उद्देश्य भावी पीढ़ी को धार्मिक रीति रिवाज,संस्कृति की जानकारी देना और आपसी भाईचारे को बढ़ाना था | आयोजन के द्वितीय दिवस अटूट श्रद्धा पर आधारित नानी बाई रो मायरो की प्रेरणादायक कथा को जीवंत रूप में संगीतमय प्रस्तुति की गई इस कथा के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया गया जाता है जिसमें नानी बाई के भात भरने की रस्म का वर्णन होता है नानी बाई के पिता गरीब परिस्थिति के थे जिनके पास भात भरने के लिए कुछ नहीं था उन्होंने मदद की गुहार लगाई परंतु किसी ने मदद नहीं की अंत में भगवान कृष्ण की स्तुति करते हुए नानी बाई के ससुराल की ओर चल पड़े लेकिन इसके पूर्व ही भगवान कृष्ण ने नानी बाई के घर में भात के जेवर कपड़े भर दिए यह सच्चे भक्तों पर भगवान की असीम कृपा को दर्शाता है |
इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान दिव्यांचल गार्डन का प्रांगण भक्ति भाव में डूबा रहा। आयोजन को सफल बनाने में कटनी के दादी परिवार के सदस्य एवं महिला मंडल जी जान से जुट कर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देते रहे |