विजयराघवघर थाना अंतर्गत ग्राम चोरा के आगे तालाब के पास सड़क हादसा हुआ है बताया जाता है सुनील द्विवेदी कोठी रामपुरवा निवासी के तत्काल में मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल है बताया जाता पिपरा निवासी संतोष पटेल पिता छुरू पटेल अपने गाड़ी से अपनी पत्नी को लेकर मैहर जा रहा था और वहा से सुनील द्विवेदी और उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के यहां खजुरा जा रहे थे तभी अचानक आमने सामने दोनो बाइक भिड़ गई जिससे सुनील द्विवेदी की तत्काल में मौत हो गई जबकि संतोष पटेल को एंबुलेंस के माध्यम से विजयराघवघर हासिपिटल ले जाया गया है
रिपोर्टर सुरेश सेन