अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन मे, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण मे, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0सं0 378/2024 धारा 240/303/317(2) BNS से संबंधित 02 नफर अभि0 1.रामजीवन राजपूत पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम छोटे नगला थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष 2.विमल कुमार पुत्र रावेन्द्र कुमार निवासी हसेरन थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 30.8.2024 समय करीब 16:30 बजे UP112 पर सूचना प्राप्त हुई कि विमल कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम हसेरन थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज की मोटरसाइकिल (पल्सर) UP78 FR 2672 रंग काला को ग्राम नगला बीरभान अंडरपास पुल के पास लाल रंग की पैशन प्रो पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ में कुल्हाड़ी से चोट मारकर मोटरसाइकिल को छीन कर नदी की तरफ भाग गए हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही के क्रम में पीआरवी व थाना सौरिख पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता की मोटरसाइकिल को ग्राम मदारीपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज से बरामद किया गया जिसे रामजीवन पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम छोटे नगला थाना तालग्राम जनपद कन्नौज द्वारा लाया गया था l इसी क्रम में रामजीवन उपरोक्त से पूछताछ की गई तो पता चला कि सूचनाकर्ता विमल कुमार ने रामजीवन उपरोक्त से 29200/- रुपये उधार ले रखे थे तथा इन पैसों के लेनदेन हेतु दोनों लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए थे। सूचनाकर्ता के पास पैसे नहीं थे तो दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया तथा रामजीवन उपरोक्त द्वारा सूचनाकर्ता की मोटरसाइकिल को ग्राम मदारीपुर थाना सौरिख में लाकर खड़ा कर दिया गया था। इसके पश्चात सूचनाकर्ता द्वारा झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को मोटरसाईकिल लूट की सूचना दी गई थी l जिस सम्बन्ध में थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 378/2024 धारा 240/303/317(2) BNS पंजीकृत किया गया। उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता*
1. रामजीवन राजपूत पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम छोटे नगला थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष
2. विमल कुमार पुत्र रावेन्द्र कुमार निवासी हसेरन थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज उम्र करीब 22 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. SHO दिग्विजय सिंह
2. उ0नि0 नसीम खान
3. का0 अजय प्रताप
4. कां0 नीशू