माहुलझिर थाना अंतर्गत आरीटोरिया के पास लेबर ले जा रही तेज रफ्तार गामा ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कुरंगला निवासी रेवाराम भारती उम्र 28 साल ओर लालाराम उम्र 25 साल को गम्भीर चोट आई जिन्हें गंभीर अवस्था में तामिया हॉस्पिटल लेकर आए जहा डॉक्टरों ने घायल रेवाराम को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*