रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : नियमो की धजिया उड़ा रहे वाहन चालको के विरुध माधव नगर गेट पर यातायात व माधव नगर पुलिस की सघन जाँच कार्यवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको कटनी पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के निर्देश अनुसार माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह व यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के निर्देशन पर यातायात के नियमो का उलंघन कर रहे वाहन चालको पर सघन जाँच के निर्देश दिया जिसमे यातायात थाने मे पदस्त ए एस आई चन्द्र भूषण दुबे व माधव नगर थाना मे पदस्त ए एस आई मोहमद वाहब खान के द्वारा वाहन चालको को रोककर दस्तावेजो की जाँच की जा रही थी वही जो चार पहिया वाहन चालकों द्वारा बिना शीट बेल्ट लगाए व बिना नम्बर प्लेट के बिना लाइसेंस बीमा प्रदूषण के वाहन चला रहे उन वाहन चालको के विरुध चलानी कार्यवाही की गई जिसमे यातायात पुलिस विभाग के कटे पांच चलान और लगभग 1750 रुपये राशि की वसूल किये गए और वही माधव नगर पुलिस के 7 चार पहिया वाहनों के काटे चलान और लगभग 3500 रुपये किये वसूल।