जनपद पंचायत माल्थोन में जहां 54 पंचायतें हैं उन 54 पंचायत में से एक ग्राम पंचायत कोलुआ में युवा सरपंच विशाल /लकी पटेल ने अनोखी तरह से 78 व स्वतंत्रता दिवस मनाया उन्होंने आठवीं क्लास में आच्छे नम्बर लाने वाले बच्चे को रेंजर साइकिल इनाम के तौर पर दी और वही पांचवी क्लास में अच्छे नंम्बर लाने वाले बच्चे को ₹2100 का इनाम दिया और कहा सभी बच्चों से अच्छी पढ़ाई करें आगे बढ़े इसी तरह सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाएगा और हमारी न्यूज़ की टीम ने युवा सरपंच विशाल / लकी पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे दादा डॉक्टर चंद्रभान पटेल का नाम क्षेत्र में विकसित है इस तरह हमारा नाम और हमारे ग्राम पंचायत कोलुआ का नाम पूरे प्रदेश व जिले में विकसित हो और हमारे ग्राम पंचायत कोलुआ के बच्चे पड़े आगे बढ़े नाम रोशन करें और ग्राम को हमें स्वच्छ एवं खुशहाल बनाना है इसीलिए हम BSC की परीक्षा पास कर राजनीति के क्षेत्र में आए हैं उनका कहना है कि जब तक हम राजनीति में रहेंगे हमारे कोलुआ ग्राम का नाम बहुत आगे तक ले जाएंगे यही हमारा युवा पीढ़ी से कहना है तो एक अनोखा सरपंच दुनिया के अनेकों सरपंच अपनी कमाई में लगे हुए हैं लेकिन यह एक युवा सरपंच अनोखे तरीके से अपने जेब से हजारों रुपए खर्च करके बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ा रहा है
सरपंच कोलुआ विशाल/लकी पटेल
दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट