रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : बार्डस्ले स्कूल के विद्यार्थी ने यातायात प्रभारी राहुल पांडे से बताया कि हामारे आटो चालक करते है लापरवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि आटो चालको को लापरवाही को देखते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे द्वारा बार्डस्ले स्कूल पहुँच स्कूल के बच्चो से पूछा गया कि किस तरह आटो चालक द्वारा सुर्कक्षित आप लोगो को घर से स्कूल और स्कूल से घर ले जाया जाता है तभी एक बच्चे ने बताया की हमारे आटो वाले भैया द्वारा 10 से 15 बच्चो को बैठा कर रोज घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ा जाता है लेकिन उनके द्वारा जो आधे बच्चो को बेग
रखने जगह और आधे बच्चो को ड्राईवर शीट पर बैठाया जाता है जिसमे हम लोगो को काफी परेशानी होती है हम लोगो के द्वारा काफी बार बोला जाता है लेकिन उनके द्वारा हमेशा यही बोला जाता है कि बस थोड़ी दूर और हम पहुँच गए इस तरह आटो चालक द्वारा रोज लापरवाही बर्ती जाती है, यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बच्चे की बात सुनकर स्कूल खड़े बच्चो को लेजाने वाले वेन आटो चालको को दी गई समझाईस और वही जो दो पहिया वाहन चालको जो अपने बच्चो को लेने आये उनको भी हेलमेट पहनने की समझाईस दी गई।