JPVDAV–MP NEW SCAST
आज दिनाङ्क 12/08/2024 से जेपीवी डीएवी विद्यालय में संस्कृत व वेदप्रचार सप्ताह का शुभारंभ समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति में प्रातः प्रार्थना सभा के मध्य विद्यालय के प्राचार्य एवं मध्य प्रदेश डीएवी विद्यालयों के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिन्हा जी ने दीपप्रज्ज्वलन करके किया । शुभारंभ में वेदमंत्रों से मञ्च गुंजायमान हो उठा, कक्षा षष्ठी के विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों के पाँच लक्षणों को बताने वाली एक संस्कृत लघुनाटिका का मञ्चन किया
जिसपर काकचेष्टा बको ध्यानम्,श्वान निद्रा तथैव च स्वल्पहारी गृहत्यागी विद्यार्थिणः पञ्च लक्ष्णम् ।के भाव को अत्यंत भाव पूर्ण तरीके से प्रस्तुत कियागया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला व दैनिक जीवन में लघु वाक्यों का संस्कृत
में प्रयोग करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने संस्कृत को सर्वाधिक वैज्ञानिक भाषा बताया। संस्कृत शिक्षक अमरदीप शर्मा के संचालन में कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।