मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विजयपुर, जिला श्योपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान योजना में पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र लाभार्थी महिलाओं को माह अगस्त 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं रक्षाबन्धन पर्व के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत माह अप्रैल एवं मई 2024 की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत माह जुलाई 2024 की राशि विशेष आर्थिक सहायता राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के द्वारा किया गया।
सीधे प्रसारण को ग्राम पंचायत में देखा और सुना गया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्रामीण क्षेत्रों में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वेबकास्ट द्वारा देखा व सुना गया। आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों ग्रामीण जनों,स्व सहायता समूह की महिलाओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।
विविध प्रकार की हुई गतिविधियां प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को सीधे लाभ देने के इस अभूतपूर्व दिवस को उत्सव के रूप में मनाये जाने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है। जिसके फल स्वरूप जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के नेतृत्व में जिले में लाड़ली बहना थीम पर आधारित रक्षा बंधन, रंगोली, लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, भजन संध्या , वृक्षारोपण एवं स्थानीय कार्यक्रमों का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ हुआ।
जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर शनिवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें लाभार्थी, स्व सहायता समूह की बहनें और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत के सीईओ निर्देश पर कार्यक्रम की थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होने, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई ।