रिपोर्टर प्रिया दुबे
आज दिनांक 08/08/24 को नगर निगम अतिक्रमण शाखा तथा भवन अनुज्ञा शाखा द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत वॉर्ड क्रमांक 79 में आम जनता के लिए खतरनाक 2 अति जर्जर भवन तोड़कर हटाए गए। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार श्री अनिल सिंह, बीसीएमओ सुश्री चेतना चौधरी, उपयंत्री श्री अभिषेक तिवारी, दल प्रभारी ब्रज किशोर तिवारी समयपाल श्री दानैया, कर संग्रहिता श्री राम नारायण चौधरी तथा पुलिस विभाग एवं अतिक्रमण टीम उपस्थित रहे।