पन्ना सिमरिया मे लगातार बारिश कि वजह से नदी नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण समूचे परिक्षेत्र से लोगों का संपर्क कट गया तथा आवा गमन पूर्णता बंद हो गया इसी क्रम में पवई स्थित पतने नदी के किनारे कलेही माता मंदिर के पास में बने बालिका छात्रावास में पानी भर जाने के कारण एवं पवई स्थित नदी के पुल पर पानी आ जाने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरोध होने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया और छात्राएं वही फस गई ऐसी स्थिति में कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर छात्राओं का रेस्क्यू श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय पन्ना द्वारा किया गया छात्राओं को पूरी तरह सुरक्षित निकाला गया
बालिका छात्रावास में कल 81 छात्राएं थी जिन्हें नजदीकी ग्राम से अभिभको को बुलाकर उन्हें घर भेज दिया गया
शेष 29 छात्राएं जो बारिश के कारण अपने घर में नहीं पहुंच सकी उन 29 छात्राको को वाहन द्वारा सिमरिया लाकर श्री महाकाल मंडपम में रोका गया जहां पर उनके खाने-पीने की एवं रुकने की समुचित व्यवस्था की गई जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सहायक संचालक पन्ना , के एस त्रिपाठी जी पन्ना, शिक्षा विभाग की टीम सहित पूरे समय सिमरिया में उपस्थित रहे
बड़ी मसक्कत से हथकुरी मार्ग द्वारा पवई कलेहन पहुंचे तथा वहां से छात्राओं को सुरक्षित निकाल कर सिमरिया में उनको रुकवाया छात्राओं के लिए भोजन आदि व्यवस्था कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में पदस्थ डॉ श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया छात्राओं का रात्रि विश्राम श्री महाकाल मंडपम में ही किया मार्ग खुलने पर आज दिनांक 5 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय स्वयं छात्राओं को लेकर पवई पहुंचे तथा उनके परिजनों को सोपा सिमरिया में छात्राओं की समूची व्यवस्था में संकुल प्राचार्य सिमरिया हेतराम पटेल ,प्राचार्य हाई स्कूल पुरैना रमेश प्रसाद पटेल, कैलाश कुमार गुप्ता कन्या हाई स्कूल सिमरिया ,जन शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ,दिनेश कुमार कोरी ,शिक्षक घनश्याम दास अग्रवाल ,उमाकांत खरे, प्रमोद कुमार नामदेव, विनोद कुमार यादव सहित समूचा शिक्षक परिवार सक्रिय रहा छात्राको के लिए भोजन की व्यवस्था तहसीलदार सिमरिया के निर्देशन पर ग्राम पंचायत सिमरिया द्वारा की गई एवं छात्रों को सुरक्षित रोकने में और उनकी व्यवस्था करने में समाज का भी सक्रिय सहयोग रहा जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे पूरे समय रविवार दोपहर 1:00 बजे से आज छात्राओं को उनके परिजनों को सौंपने तक अपने अमले के साथ पूरे समय उपस्थित रहे तथा वरिष्ठ अधिकारियों से सतत संपर्क बनाकर कार्य करते रहे
रिपोर्टर संतोष चौबे