अब जमीन पर कचरा नहीं गिरेगा – निगमायुक्त*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत 8 करोड़ रूपये की लागत से रानीताल मुक्तिधाम के पास गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा किया गया। निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी, स्वच्छता सेल के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे के साथ-साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगमायुक्त श्रीमती यादव ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि 6 अगस्त तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण कराकर गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन को चालू किया जाये।
निगमायुक्त ने निरीक्षण कि दौरान बताया कि गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन बनकर तैयार होने के बाद अब कचरा जमीन पर नहीं गिरेगा और न ही कठौंदा प्लांट में छोटी गाड़ियों की लाइन लगेगी। उन्होंने बताया कि एक ओर जहॉं वहॉं लाइन लगाने से मुक्ति मिलेगी तथा समय की बचत होगी उससे दूसरी ओर घर-घर से कचरा कलेक्शन के कार्यो में तेजी आयेगी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह गार्बेज ट्रॉंसफर स्टेशन पुल्ली मेक्नाइज्ड है। उन्होंने बताया कि इससे शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार आयेगा और काम करने में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर सहायक यंत्री अनिकेश गोरैया, उपयंत्री यशवंत सोनी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक तृप्ति चौधरी, ठेकेदार विशाल, आदि उपस्थित रहे।