रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : तीन वर्ष से बन्द आधार आई- डी चालू करवाने के लिए सरकारी दफ्तारो के युवती काट रही चक्कर, नही हुआ निराकरण, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के ई-गॉवर्नेंस विभाग से नगर निगम कार्यलय मे आधार आई बनाने के सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ सु.श्री.निधि ठाकुर पिता नरेश ठाकुर शेर चौक जलपा वार्ड निवासी, निधि ठाकुर द्वारा बताया मेरे द्वारा 17 सितम्बर 2019 को NSE (NSEIT) एग्जाम दिया था जबलपुर मे दिया गया जिसमे मेरे को 99℅ प्राप्त हुए और मेरे को तुरन्त ही EA Supervisor के पद का सर्टिफिकेट दिया गया था जिसमे मेरा सर्टिफिकेट नं NS488511, उसके बाद कलेक्टर कार्यालय (ई-गवर्नेंस) जिला कटनी मध्य प्रदेश द्वारा मुझे क्र/6982/ई-गव/आधार 2020 , कटनी दिनांक 11/08/2020 को आदेश SAP’S भोपाल के पत्र क्र. 520/2020/रालोसेअभि, दिनांक 15.06.2020 एवं पत्र क्र. 705/2020/रालोसे अभि, दिनांक 23.07.2020 के अनुसार लोकसेवा केंद्रों में दिनांक 15.08.2020 के पूर्व आधार केंद्र स्थापित किये जाने एवं प्रबंध संचालक, एमपीएसईडीसी भोपाल के के सम सम- संदभर्भीय संदभर्भीय पत्र पत्र. एमपीएसईडीसी/
आधार/007/2019/1081 दिनांक 06.08.2020 के अनुसार लोकसेवा केंद्रो मे आधार पंजीयन केंद्र स्थापना सम्बंधी विस्तृत निर्देशों के परिपालन में जिले में पूर्व से संचालित आधार पंजीयन केंद्रों को निम्नानुसार लोकसेवा में स्थानांतरित किया गया जिसमे मेरा Supervisor अपरेट की लिस्ट पर 7 नम्बर पर लोकसेवा केंद्र कटनी शहरी क्षेत्र और नियुक्त किया गया जिसमे मेरे अधिकारी सौरभ नामदेव द्वारा यह पत्र को छुपाया गया था और उन्होंने मेरे को प्राइवेट कर्मचारी बताकर मुझे सेलरी के नाम पर 4000 रूपये दिया जाता था और इनके द्वारा मेरी आधार आई.डी से छेड़ छाड़ करके बंद कर दिया जाता था और मेरे को मेरे सर द्वारा यह बोला जाता था की मेरी आई डी ऊपर भोपाल से बन्द कर दी गई है और इसकी शिकायत मेरे द्वारा सन् 2020 मे जन सुनवाई पर पूर्व कटनी कलेक्टर से शिकायत की गई और मेरे अधिकारी शौरभ नामदेव के द्वारा मेरी आई डी को तुरन्त ही चालू कर मेरी सेलरी बढ़ा दी गई जिसमे मेरी सेलरी को दुगना कर 10000 रूपये तय किया गया और जो मेरे को सेलरी मेरे बेंक खाते ना देते हुए वह नगद हाथ मे सैलरी सौपी जाती थी , जिसमे मेरे को आज दिनांक तक मुझे अपने किये गए कार्य की वेतन का अनुमान नही है की मुझे अस्लीयत मे हर माह मे कितनी वेतन का शासन द्वारा भुगतान किया जाता है और फिर मेरे अधिकारी सौरभ नामदेव जी के द्वारा दोबारा सितम्बर माह के 2021 मे मेरी आई बन्द कर दी गई मै फिर अपने अधिकारी से आई बन्द होने की जानकारी ली तो उनके द्वारा 7 माह मे आई डी चालू होने का आश्वाशन दिया गया जिसके इंतजार मे बैठी रही, और शिकायत शिकवा का सरकारी कार्यलय मे शिल सिला चलता रहा लेकिन मेरी आई डी आज दिनांक तक चालू नही की की और मुझे अपने कार्य क्षेत्र के साथियो द्वारा पता चला को श्री नामदेव जी द्वारा षड्यंत्र रचकर मेरे को मेरी शासन द्वारा नियुक्ति से हाटने का प्रायस कर रहे है और ऐसे ही करते करते उन्होंने 3 वर्ष बिता दिये, जिसकी शिकायत पत्र पूर्व DM महोदय को समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमे आवक जावक द्वारा आवेदन क्र 1392 दिनांक 23/07/24 को पत्र ई गॉवनेंस एवं ढछक कार्यालय मे भेजा गया , और वहाँ से पता चला की अभी तक इस शिकायत पर कोई जानकारी नही दी गई और दम महोदय के ट्रांसफर होने के बाद वह पोर्टल को बन्द कर दिया गया।