जबरदस्ती भाई का खेत जोत रहा भाई
चहनिया चन्दौली
धानापुर थाना क्षेत्र के सराया गाव निवासी बिंदू लाल यादव का भाई जबरदस्ती खेत जोत लिया। जिसे लेकर पिड़ित थाना, तहसील यहां तक पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया। इसी बीच पिड़ित का भाई कूटरचित तरीके से पिता को अपने पक्ष में कर पूरी सम्पत्ती अपनी पत्नी सविता देवी के नाम रजिस्टर्ड दान वसियत करवा लिया। जिसे लेकर बडे़ भाई ने आपत्ती दाखिल कर दिया। जिसे लेकर छोटे भाई ने उक्त भाई की जमीन को 27जुलाई को जबदस्ती जोत लिया। वही पिड़ित ने आलाधिकारियां से न्याय गुहार लगाकर न्याय की उम्मीद लगाए जोह रहा है।