रिपोर्टर : हेमन्त सिंह MPNEWSCAST
कटनी : पत्नी से की छेड़खानी पति ने किया बचाव तो उसके साथ धारदार हत्यार व लाठी डंडे से की मारपीट, पुलिस अधीक्षक पहुँच की शिकायत, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की आज दिनांक 31 जुलाई 24 की दोपहर को घायल ज्ञानी वंसकार अपनी पत्नी सोना वंसकार के साथ काम करने के लिए जा रहा था तभी अमीर गंज स्थित कंप्लेक्स के पास अवेध शराब की पैकारी के ठीकने के पास शराब के नशे मे शिकायत कर्ता ज्ञानी वाँसकार की पति के साथ छेड़ छाड़ कर रहे थे उनको रोकने के लिए गए ज्ञानी वंसकार 10 से 15 लोगो का झुंड धार दार हथ्यार और लाठी डंडे से हमला करने लगे जिसमे घायल
ज्ञानी वंसकार के जानलेवा हमला कर घायल किया गया, घायल ज्ञानी वंसकार के द्वारा माधव नगर थाना मे शिकायत के बाद कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच एडिशन एस पी श्री संतोष कुमार डेहरिया से अपनी बात रखी और इस घटना पर माधव नगर थाना प्रभारी को इस घटना पर उचित कार्यवाही करने के दिये निर्देश।