कटनी। अमृत 1 एवं 2.0 योजनांतर्गत कार्यों की समीक्षा हेतु निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को समीक्षा बैठक ली। अमृत योजनांतर्गत कटाएघाट एवं कुठला क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की ड्राइंग डिज़ाइन समयसीमा में फाइनल नहीं करने पर निगमायुक्त द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबधितों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द ड्राइंग डिज़ाइन फाइनल कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मसुरहा घाट एवं मोहन घाट में चल रहे वॉटर बॉडी रिजूवेशन कार्य में लेटलतीफ़ी करने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए अनुबंध प्रावधानों के तहत पेनाल्टी अधिरोपित किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के अगले क्रम में श्री शुक्ल द्वारा शहर में चल रहे सीवेज अंतर्गत रोड रेस्टोरेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें सीवेज ठेका कंपनी की अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके द्वारा मोटरेबल कार्य शत प्रतिशत किया गया है एवं आगे कार्य निरंतर जारी है जिस पार निगमायुक्त द्वारा कहा गया कि वर्षा ऋतु में नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए सीवेज से क्षतिग्रस्त रोड एवं गड्ढों की शिकायतों के निराकरण तथा रेस्टोरेशन कार्य हेतु पृथक से टीम तैयार रखने एवम शिकायत प्राप्त होने उक्त टीम द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए रेस्टोरेशन कार्य करें । वर्षा ऋतु को देखते हुए सीवर लाइन कार्य उन स्थानों पर जारी रखें जहां जनता का आवागमन कम हो एवं कार्य के दौरान बेरिकेट अवश्य लगाये जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।बैठक के दौरान उपायुक्त पवन अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव,एवं कंपनी के प्रतिनिधि ,पीडीएमसी के इंजीनियर उपस्थित रहे।