गंज बासौदा से जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा । शनिवार को डाल्फिन विद्यालय के सभागार कक्ष मे विकास खंड स्तरीय
राष्ट्रीय शैक्षणिक सर्वेक्षण (NAS) उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बी आर सी कपिल तिवारी ने बताया विकासखण्ड स्तर पर नवंबर 2024 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय शैक्षणिक सर्वेक्षण के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार करने एंव एफ.एल.एन. के मिड लाईन टेस्ट परिणामों की समीक्षा व आगामी एफ.एल.एन. मिड लाईन टेस्ट हेतु छात्र-छात्राओं के तैयारी कराने के संबंध में विकासखण्ड स्तर पर उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर के ठाकुर ने शिक्षको को चेतावनी देते हुऐ कहा शाला समय का ध्यान रखे किसी भी हालत मे शाला बंद न मिले यदि किसी भी शाला बंद होने की सूचना मिली तो कठोरतापूर्वक कारवाई की जाऐगी । डीपीसी आर पी लखेरा ने रविवार सहित अवकाश के दिनो मे भी दो घंटे शाला को समय देने की अपील शिक्षको से करते हुऐ राष्ट्र नव निर्माण मे सहयोग करने की बात कही ।समाज में इसका अच्छा संदेश जाएगा इससे शासकीय शिक्षक की इमेज भी समाज मे बदलेगी । एस डी एम विजय राय ने इस बार जिले को टॉप तीन में लाने की अपील करते हुऐ शिक्षको से तन मन धन से शैक्षणिक कार्य मे जुटने की बात करते हुए उपस्थित अधिकारियो से सतत और सघन निरीक्षण करने के आदेश दिए । शिकायत मिलने पर तत्काल कठोरतापूर्वक कारवाई करने की बात कही । उन्होंने कहा समाज का सबसे अंतिम बच्चा शासकीय शालाऔ मे अध्ययन करने आता है उसके भविष्य से खिलवाड किसी हालत मे मंजूर नही होगा। अनियमित, अनुपस्थित, लापरवाह शिक्षको पर कडी कारवाई होगी ।निपुण अधिकारी विज्ञा जैन, एपीसी विनिता शर्मा ने इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बाते बताते हुऐ इसे भारत सरकार की प्रमुख कार्य सूची मे सर्वोच्च वरीयता प्राप्त बताया । जिला प्रभारी एफ एल एन अजय श्रीवास्तव ने कहा अखिल भारतीय सर्वेक्षण मे यह बात सामने आई है कि कक्षा पांचवी का बच्चा भी लिखना पढना नही जानता हम सबको अब मिलकर इस कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय शाला मे आने वाले प्रत्येक बच्चे का शैक्षणिक उन्नयन करना है । विकास खंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला मे विकासखण्ड के प्राचार्य ,शिक्षक, जनशिक्षक ,एस आर जी , डी आर जी , एम टी सहित प्रत्येक माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे ।