रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन चालक ने पिछे से मोटर साइकिल चालक को मारी जोरदार टक्कर 3 घायल उपस्थित नागरिको द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया
, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी कलेक्ट्रेट कार्यलय मार्ग दुगाडी नाला के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार कार चालक ने मोटर साइकिल चालक को जोरदार मारी टक्कर 3 लोगो को आई गंभीर चोट उपस्थित नागरिको द्वारा बताया गया की स्कॉर्पियो वाहन चालक की रफ्तार इतनी तेज थी की मोटर साइकिल मे सवार युवक काफी दूर तक जा छिटके और मोटर साइकिल चालको के साथ साथ स्कॉर्पियो वाहन चालक को भी सिर चोट आई और उपस्थित नागरिको ने स्कॉर्पियो वाहन का पिछा भी किया गया लेकिन मौके से तुरंत फरार हो गया, और घायलो को जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भेजा गया और घटना स्थल पहुँच 100 डायल पहुँच सड़क हादसे की जानकारी ली जा रही है।