रिपोर्टर प्रिया दुबे
*निगमायुक्त ने रामपुर, गोरखपुर, बड़ा फुहारा, तथा निवाड़गंज सब्जी मंडी, हॉकर्स जोन का ताबड़तोड़ किया निरीक्षण : देखी व्यवस्थाएॅं*
*निरीक्षण के दौरान देखा की व्यापारियों के द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाई जा रही थी, मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर चालान काटने की कार्यवाही करवायी*
*अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों को भी निगमायुक्त के सख्त निर्देश*
*प्रतिदिन सघन बाजार क्षेत्रों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मुनादी कराने और मुनादी के बाद सख्ती के साथ अतिक्रमणों को हटाने निगमायुक्त ने दिये कड़े निर्देश*
*शहर के हॉकर्स जोन के बाहर यदि दुकानें लगी तो व्यापारियों के साथ-साथ दल प्रभारी भी होगें जिम्मेदार : दोनों के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई – निगमायुक्त*
जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा शहर के सभी हॉकर्स जोन का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया गया और सख्ती दिखाते हुए सभी को हिदायत दी कि यदि हॉकर्स जोन में आवंटित स्थल के बाहर किसी भी दुकानदारों के द्वारा दुकाने लगाकर यातायात व्यवस्था को बाधित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में ठेले टपरे की जप्ति के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाकर इस्तगाशा माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी लद्यु व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारियों को भी संदेश दिया कि दुकान की हद में व्यापार करें, निर्धारित दुकान के बाहर किसी प्रकार की सामग्री न रखें अन्यथा जप्ति एवं चालानी कार्रवाई एक साथ की जायेगी। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने व्यापारियों के साथ-साथ अतिक्रमण अधिकारी सहित सभी दल प्रभारियों को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं किसी हॉकर्स जोन के बाहर दुकाने लगती हैं और यातायात प्रभावित होता है तो संबंधित दल प्रभारी के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
निगमायुक्त ने बताया कि रामपुर हॉकर्स जोन, गोरखपुर हॉकर्स जोन, बड़ा फुहारा एवं निवाड़गंज सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रामपुर हॉकर्स जोन, गोरखपुर हॉकर्स जोन, को अतिक्रमण टीम के साथ कार्य करके स्थाई रूप से व्यवस्थित कराएॅं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी दुकानें निर्धारित लाईन के अंदर ही लगवाई जाये। सड़क पर एक भी दुकान न लगने पाए, यह आपलोग सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त ने बताया कि बड़ा फुहारा एवं निवाड़गंज सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया गया और व्यापारियों द्वारा की जा रही गंदगी को देख चालानी कार्यवाही करवाते हुए हिदायत दी तथा अतिक्रमण दल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सब्जी मंडियों में मुनादी करायें तथा सड़क पर लगी दुकानों को हटवायें। निरीक्षण के समय सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर के साथ सभी दल प्रभारी उपस्थित रहे।