कलेक्टर द्वारा सीमांकन प्रकरणों के निपटारे के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान अब तक साढ़े चार हज़ार प्रकरण निपटे
कटनी – जिले के किसानों के अर्से से लंबित सीमांकन प्रकरणों का तेजी से निपटारा हो रहा है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा विशेष अभियान चलाकर सीमांकन प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण कराया जा रहा है। प्रतिदिन औसतन सौ से अधिक सीमांकन प्रकरण निराकृत किये जा रहे हैं।इस प्रकार अब तक 4 हजार 539 सीमांकन निपटाये जा चुके हैं।
कलेक्टर द्वारा सीमांकन मामलों के निराकरण हेतु चलायें जा रहे अभियान के दौरान तहसील ढीमरखेड़ा में अब तक 662 प्रकरण निपटाये जा चुके हैं।इस प्रकार ढीमरखेड़ा तहसील सीमांकन मामलों के निपटारे में जिले में अव्वल है। जिले की विजयराघवगढ़ तहसील में 549, स्लीमनाबाद तहसील में 532,रीठी तहसील में 525और कटनी नगर में 504 सीमांकन प्रकरणों का निपटारा किया गया है।
इसके अलावा बरही तहसील में 484, बहोरीबंद तहसील में 479 और बडवारा तहसील में 445 तथा कटनी तहसील में 359 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है।