कालापीपल(बबलू जायसवाल)भाजपा के राष्ट्रीय,प्रदेश नेतृत्व एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक के निर्देशानुसार देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश को संबोधित*मन की बात का कार्यक्रम*का लाइव प्रसारण कालापीपल विधानसभा एवं कालापीपल मंडल के कर्मचारी कॉलोनी कालापीपल बूथ क्रमांक 96 पर कार्यकर्ताओं ने सुना l कार्यक्रम को मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत शिक्षक बद्रीलाल चौहान,नगर परिषद पानखेड़ी पार्षद वार्ड क्रमांक 5 अनिता भगवत राजपूत महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता शर्मा,श्रीमती विमला मेवाड़ा श्रीमती संतोष महेश्वरी बूथ क्रमांक 96 के अध्यक्ष एवं भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक भगवत सिंह राजपूत,बूथ महामंत्री निर्मल व्यास एवं बूथ बी एलए मंडल मंत्री रोहित तिवारी भाजपा कार्यकर्ता प्रेम ठाकुर के साथ वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l