रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बीकेएसएन शासकीय महाविद्यालय के रिनोवेशन के लिए लोकनिर्माण विभाग एवं पीआईयू को प्राप्त हुई धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों के लिए आज महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वीएस विभूति, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री एमएस डेहरिया, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री भाक्या सिंह परमार, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री हर्ष मुवेल, प्रो. डॉ. वीपी मीणा, डॉ. एसके तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महाविद्यालय के रिनोवेशन में छत एवं विद्युत अण्डरग्राउंड विद्युत फिटिंग के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि रिनोवेशन के लिए व्यवस्थित प्लॉन बनाएं। पुरानी सामग्री को नीलाम करें। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को व्यवस्थित बनाएं। बगीचे में रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाएं। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार से महाविद्यालय तक पहुंचने वाली सड़क को भी व्यवस्थित बनाएं।