छिंदवाड़ा. सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में बहुत से सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी , मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर देश में मतदान नही करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की माँग की। ज्ञापन में बताया कि – सम्पूर्ण देश की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है । मतदाता 97 करोड़ हैं । जिसमें लगभग 60 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। मतलब
लगभग 61 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया । लगभग 35 करोड़ मत प्राप्त करने पर नई सरकार सत्तारूढ़ हो जाती हैं । कुल मतदाता की संख्या से 35 करोड़ कम करने पर ज्ञात होता हैं 62 करोड़ मतदाता पक्ष में नही है । जिससे भविष्य में गलत आदमी के प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना ज्यादा है ; जो देश हित में नहीं है । यह सब समस्या लगभग 40 करोड़ मतदाता के कारण है जो मतदान करने गया ही नही । मेरा जिला इससे अछूता है यहाँ रिकॉर्ड 81 प्रतिशत मतदान हुआ है । सरकार को चाहिए अत्यधिक मतदान के लिए कड़े कानून बनाये जो मतदाता जानबूझकर कर मतदान करने नहीं गया उसको सरकारी तथा गैर सरकारी सभी सुविधाओं से वंचित किया जाए । उन सबके राशन कार्ड , वृद्ध पेंशन , किसान सम्मान नीधि , सरकारी ऋण , न्यायालय में वाद प्रस्तुत करने पर रोक , प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखने से वंचित ऐसी अनगिनत सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए । जो मतदाता जानबूझकर कर मतदान करने नही गया उस पर 3 माह का कठोर कारावास जैसा दण्ड का प्रावधान भी होना चाहिए साथ ही चुनाव के दौरान जो – जो राजनीतिक पार्टियां उनके घोषणा पत्र में प्रलोभन देने वाली घोषणा करता है उस पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए । पश्चिम बंगाल , पंजाब और केरल जैसे सीमावर्ती राज्य देश के हाथ से निकल रहे हैं , इस ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए । यह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है । वरना देश के हालात पुनः गुलामी की ओर अग्रसर है । उचित कार्यवाही की मांग की गई । ज्ञापन देते समय आधुनिक चिंतक हरशूल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चवुत्रे , राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे ,कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी , टेलीकॉम सेक्टर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नितिन डोईफोड़े , आई. टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े ,साहू समाज के ओमप्रकाश साहू , पवार समाज के हेमराज पटले ,युवा सेवा संघ के ओमप्रकाश डहेरिया , अश्विन पटेल , सुभाष इंग्ले , अशोक कराडे , बबलू माहोरे , मुख्य रूप से उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*