उमरियापान:- रविवार को ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के 142 केंद्रों में 0 से 5 साल तक के 15 हजार से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो यानि कि जिंदगी की दो बूंद की दवा पिलाई गई।अभियान के तहत सुबह से ही स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम बच्चों को दवा पिला रही है। बीसीएम जितेन्द्र डोडवे ने बताया कि अभियान के तहत 20 हजार 250 बच्चों को दवा पिलाई जानी है। जिसके लिए रविवार को पहले दिन पल्स पोलियो के लिए बनाए गए 142 केंद्रों पर दवा पिलाई गई। जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ समेत अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया। बीएमओ ड़ॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि रविवार को जो बच्चे छूट गए है ऐसे बच्चों को टीम सोमवार और मंगलवार को बच्चों के घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। बच्चों के पालकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी