रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और खिलाड़ी विलास कुमार नीले ने गुरुवार को होंशगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी के नर्मदापुरम प्रथम नगर आगमन पर एसपी बंगले के सामने मौजूद नर्मदा ऑफीसर्स क्लब की निष्क्रीय पड़ी कार्यकारिणी को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि नर्मदा ऑफीसर्स क्लब नर्मदापुरम की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाए क्योंकि कार्यकारिणी नहीं रहने से यहां पर खेलकूद की गतिविधियां भी नहीं हो पा रही हैं और ग्राउंड भी खराब हो रहा है।नर्मदा कॉलोनी निवासी विलास कुमार नीले ने नवनिर्वाचित सांसद श्री चौधरी को आवेदन देकर अवगत कराया की नर्मदा ऑफीसर्स क्लब की कार्यकारिणी समिति क्लब के सचिव सुधीर बिष्ट की मृत्यु उपरांत से वर्षों से निष्क्रिय है। इसलिए नवीन कार्यकारिणी एवं संचालन समिति का गठन किया जावे। इस क्लब का भवन जीर्णशीर्ण होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस क्लब के अधीन लॉन टेनिस कोर्ट भी देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस क्लब में जन भागीदारी के सहयोग से टेबल टेनिस बैडमिंटन जैसी खेलकूद गतिविधियों के लिए सांसद निधि के सहयोग से विकसित किया जाए। जिससे इस बहुमूल्य भूमि और पुरातत्व धरोहर को संरक्षित कर युवा खेल प्रतिभागियो हेतु सुरक्षित करें। उक्त पत्र की प्रतिलिपि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव,नर्मदापुरम कलेक्टर को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। सूत्रों के अनुसार ऑफीसर्स क्लब की करोड़ों रुपए की बहुमूल्य जमीन का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। ऑफिसर्स क्लब का करीब 2 एकड़ का रकबा बताया जाता है, ऑफिसर्स क्लब की फाइल को लेकर वर्ष 2019 में तत्कालीन कलेक्टर एवं तत्कालीन एसडीएम के बीच खासा विवाद प्रदेश स्तर की सुर्खियां भी बन चुका है। शहर के समाजसेवी एवं खिलाड़ी विलास नीले द्वारा नवनिर्वाचित सांसद को नर्मदा ऑफीसर्स क्लब की कार्यकारिणी के गठन के संबंध में दिए गए आवेदन के बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में आ गया है। फिलहाल ऑफीसर्स क्लब की फाइल किस स्थिति में है इसकी जानकारी भी वर्तमान में मीडिया तक नहीं है। सूत्रों की माने तो आफिसर्स क्लब कैंपस के अंदर कुछ दिनों से एक व्यक्ति निवास कर रहा है ऐसी भी जनचर्चा का विषय बना हुआ है। और तो और वह किसकी अनुमति से अंदर निवास कर रहा है यह भी जांच का विषय है….??