– जिला छिंदवाड़ा के सभी अधीक्षक /अधीक्षिकाओं ने विश्व सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर जिला हॉस्पिटल में हितग्राहियों को लाकर सहयोग प्रदान किया ।इस पुनीत कार्य के लिए जनजातीय कार्य विभाग एवं सहायक आयुक्त आदरणीय श्री सत्येंद्र मरकाम की ओर से धन्यवाद प्रेषित -अधीक्षक पी. आर. मसराम (आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास खमरा विकास खंड बिछुआ ) जिले के सभी छात्रावास अधीक्षकों ने विश्व सकल सेल एनीमिया दिवस के उपलक्ष में स्वयं के वैसे जिला अस्पताल पहुंचें ओर सिकल सेल से पीड़ित मरीज का उपचार करवाया एवं उनकी जांच करवाई गई इस मौके पर खमरा बिछुआ से सुषमा कोदावले किरण बुनकर मोतीराम यादव मधु यादव ग्यारसी बाई पुष्पा साहू ऋषिता कोदावाले डिंपल उईके सुभाष उईके भानु चौरसिया मिताली कुदावली एवं अधीक्षक पर मसराम मौजूद रहे।