जीवन में आएगी खुशहाली अब आपके आसपास होगी हरियाली। आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कटनी जिले का सबसे सुंदर और हरियाली से भरपूर और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला जागृति पार्क लोगों के आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों को कई बीमारियों से बचाने एवं स्वस्थ रखने का कार्य जागृति पार्क कर रहा है। समाजसेवी एवं पर्यावरण योद्धाओं ने मिलकर आज जागृति पार्क में पौधारोपण किया। और उन पौधों को रोपित करते हुए उनके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। शहर ही नहीं बल्कि जिले को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण मुक्त प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकजुट होकर पौधा रोपित किया गया। छोटे-छोटे पौधों को बच्चों की तरह देखभाल करना समय -समय पर पानी पिलाना पौधों के आसपास साफ- सफाई निदाई गुड़ाई करना समय एवं श्रमदान से पौधे को पेड़ बनने तक देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी है।आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है ।लेकिन कब तक हम सभी AC का सहारा लेंगे ,आज पूरे भारत में 300 करोड़ पेड़ों की जरूरत है यह कुछ ही समय में 45°C से 49°C और 55°C तक पहुंच जाता है।56°C मैं इंसानों का जीवित रहना मुश्किल होगा।
पर्यावरण सचेतकों में समाजसेवी बसंत यादव,समाजसेवी शिवराज गोस्वामी, समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम, समाज सेवी सरिता गुप्ता, समाजसेवी राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी राजू , समाजसेवी शंकर सभी ने मिलकर पौधों को रोपित किया।,हमें अभी से पौधे लगाने हैं प्रकृति बचाओ पेड़ लगाओ। हम सभी प्रत्येक व्यक्ति का परम कर्तव्य एवं दायित्व बनता है कि हम अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ों को लगाकर उनको संरक्षित करने का संकल्प जरूर लें ।एक पौधा एक संतान के बराबर होता है। धार्मिक ग्रंथो में भी कहा गया है कि एक पौधे को लगाकर उसका संरक्षण करिए तो एक संतान को पालने के बराबर इसका पुन्य लाभ मिलता है। हम जितना ज्यादा से ज्यादा प्रकृति का संरक्षण करेंगे उतना ही हम सुखी और स्वस्थ जीवन जीएंगे।