कालापीपल(बबलू जायसवाल)हरा-भरा कालापीपल अभियान के अंतर्गत आज के नेहरू बाल उद्यान में नागरिकों से अपील की ओर बताया कि कालापीपल को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति जरूर पौधे लगाए, बहुत पेड़-पौधों से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को समझाया,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने बताया सरकार के सहयोग एवं जन सहयोग से पेड़-पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने अग्रह किया,ओर आगे बताया कि हम समाज के साथ मिलकर के हरा-भरा कालापीपल की शुरुआत कर रहे हैं,एक दिन यहां अभियान एक नई क्रांति लाऐग,विधानसभा क्षेत्र में हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे,समाज के सहयोग से हरा-भरा अभियान में शासन पीछे और समाज आगे रहेगा,इस अवसर पर नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,भोजराज पंवार,मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार,मंडल अध्यक्ष कृपाल मेवाड़ा,सीएमओ संतोष पाराशर,ज़माना प्रसाद पाटीदार आदि जनप्रतिनिधि व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।