कटनी। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल के सख़्त निर्देशों के परिपालन में शहर में सीवरेज अंर्तगत रोड रेस्टोरेशन का कार्य तेज़ी से जारी दिखायी दे रहा है।आगामी वर्षा को देखते हुए सीवरेज कंपनी के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न वार्डों में रोड रेस्टोरेशन कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में उक्त कार्य जयप्रकाश वार्ड ,जगमोहन दास वार्ड ,जलपा देवी वार्ड ,गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड एवं ईश्वरीपुरा वार्ड शेर चौक के सामने वाली गली में निरंतर जारी है।