रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनीमालवा।कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा में गुरुवार को एसडीएम सिवनीमालवा एवं सीएमओ सिवनीमालवा की उपस्थिति मे आगजनी से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर आगजनी से बचाव के लिए अभ्यास किया गया एवं आगजनी से होने वाली दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अस्पताल में जाकर सुरक्षा उपकरणों को भी जांचा गया। अस्पताल के कर्मचारियों को अग्निशमन के फायर मैन द्वारा अग्नि दुर्घटना के बचाव के उपकरणों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अग्नि दुर्घटना होने पर किस प्रकार से आग को बुझाना है बिजली की आग एवं अन्य आग से बचने के लिए एबीसी फायर उपकरण का उपयोग एवं कार्बन डाइऑक्साइड, फायर सेफ्टी उपकरण का किस तरह से उपयोग करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीम सरोज परिहार, सीएमओ शीतल भलावी, डॉ.कांति भास्कर, डॉ. शेखर रघुवंशी, सुरेश रघुवंशी नगरपालिका से मुख्य लिपिक संजय गोयल, उपयंत्री चंद्रकांत कंवर, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके, स्वच्छता निरीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा, नगरपालिका एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।