रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : आंगनबाड़ी मे मिली त्रुटिया, नही पहुँच रहा मध्यान भोजन, जानकारी के अनुसार उपस्थित आँगन बाड़ी साहायका ने बताया कि ग्राम पंचायत इमलीया आंगनबाड़ी मे लगभग 10 से 15 बच्चो की आंगनबाड़ी अध्यन करने के लिए आते है, और उनके लिए हामारे द्वारा खेल खिलौने समेत पुस्तके भी दी जाती है लेकिन यहाँ पर काफी समय से बच्चो के लिए मध्यान भोजन नही आ रहा है, और पानी पीने के उपयोग के लिए टंकी का पानी को प्रयोग मे लाया जाता है, और बच्चो के हाथ धोने के लिए बनाये गए वास वैसीन टूट चुके है और बृतन धोने के लागाए गए नल पूरे तरह से बन्द पड़े हुए है, और हैंडपंप के पास असमाजिक तत्वों के द्वारा वही पर शाराब आकर पीते है और वही पर खाली बोतल छोड़ चले जाते है जिसमे छोटे छोटे बच्चो पर दुषप्रभाव पड़ता है, और नही आगंनबाड़ी मे पारिसर मे पेवर ब्लाक लागए गए है , बड़े बड़े पत्थर पड़े रहते जिसमे अगर बच्चे परिसर मे खेलते खेलते गिर जाते है तो वह चोटिल हो जाते है, अभी तो ठीक है फिर भी बरसात के मौसम मे यहा पर घास परिसर मे बढ़ जाते है जिसमे साँप बिच्छु कीड़े मकोड़े के आने का भी डर बना रहता है, इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को भी अवगत कराया गया लेकिन इसके प्रति कोई ध्यान नही दिया गया।