रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : Raid: लगातार चौथे दिन भी छापामार कार्यवाही जारी , हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र केम्प मे दिनांक 16 मई 24 की सुबह से इनकम की छापा मार कार्यवाही चल रही थी वही आज दिनांक फिर 17 मई से लगातार 19 मई 24 दिन रविवार को भी माधव नगर गेट समीप मनीष घाई के निवास पर उनके उद्योग से सम्बधित कार्यवाही जारी, और इनकम टैक्स अधिकारी कर्मचारी के द्वारा कवडिया ग्रुप से स्थल पहुँच कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में भोपाल इंदौर ग्वालियर सहित अन्य शहरों के अधिकारी शामिल है जो आज लगातार दूसरे दिन भी जारी है