रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : चांडक चौक ब्रिज बीच सड़क में खड़ी थी गर्भवती विकश्चित महिला युवक ने हाथ खिंचकर बचाई जान, , महिला के परिजनों का पता लगाकर यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस ने घर पहुचाया , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे, गरर्भवती विकश्चित महिला जिसका नाम रामकली बर्मन 27 वर्ष निवासी बाबाघाट पिता स्व छोटेलाल बर्मन , रामकली बर्मन के भाई के द्वारा बताया गया कि इसकी मानसिक स्थिति सही नही है और यह घर में बिना जानकारी दिए घर से बाहर निकल गई थी, ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बताया गया कि रामकली रात्रि के लगभग 10 बजे करीबन चांडक चौक पहुँची और जो वह अपने घर का सही पता भी नही बता पा रही है और घूमते घूमते चंडाक चौक आ
पहुँची तभी महिला रामकली बर्मन को दीपक यादव बस स्टैंड मार्ग कैलवारा मोड़ के पास खड़ा हुआ था और इसने रामकली बर्मन को पहचान लिया और रामकली को घर जाने के लिए बोल रहा था लेकिन महिला ने दीपक यादव की बात न मानते हुए वहाँ से भगने लगी , तभी महिला चांडक चौक के ब्रिज के ऊपर की तरफ जा रही थी और सामने तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों के सामने जा खड़ी हुई तब तुरन्त ही दीपक ने रामकली बर्मन का हाथ खींच कर सुरक्षित जगह जगन्नाथ मंदिर ब्रिज के पास में बैठा रखा , तभी चांडक चौक मंदिर समीप खड़े नागरिको ने युवक से पूछताछ की और फिर चढांक चौक पॉइंट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी योगेंद्र सिंह को महिला की जानकारी दी गई , ट्राफिक कर्मी योगेंद्र सिंह ने अपने यातायात थाना प्राभारी राहुल पांडे को महिला की जानकारी दी , यातायात थाना प्राभारी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा को जानकारी दी और महिला की सुरक्षा व परिजनों की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस स्टाफ को चांडक चौक भेजा और जब तक महिला के परिजनों की
जानकारी नही मिली तब तक कोतवाली पुलिस कर्मी महिला की सुरक्षा के लिए वही पर खड़ा रहा , ट्राफिक कर्मी योगेंद्र सिंह के द्वारा दीपक
यादव से पूछताछ कर अपने वाहन में बैठाकर दीपक के साथ महिला के परिजनों तक पहुचे जहाँ मझगवां फाटक स्टेशन स्थित महिला के भाई अनित बर्मन को महिला की फ़ोटो दिखाकर महिला की पहचान करवाकर , ट्राफिक कर्मी योगेंद्र सिंह महिला के भाई अनित बर्मन को अपने साथ चांडक चौक पहुचे और अनित बर्मन द्वारा बहन रामकली बर्मन के ससुराल वालो से फ़ोन में बात कराकर ससुराल वालों को सुरक्षित मिलने की सूचना दी गई, और तब जाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी योगेंद्र सिंह व कोतवाली पुलिस कर्मी बुद्धराज अपने प्राभारी को महिला के परिजन मिलने की सूचना दी गई , थाना प्राभारी के निर्देश अनुसार पुलिस कर्मियों ने महिला रामकली बर्मन को उसके भाई अनित बर्मन के साथ सुरक्षित घर भिजवाया गया।
भाई अनित बर्मन ने अपनी बहन को सुरक्षित पाकर कटनी पुलिस का किया धन्यवाद।