देखिऐ VIDEO
एसडीएम अभिषेक सिंह व सीएसपी की टीम ने कल 18 स्क्रैप गोडाउन की जांच की।जिसमें पनागर एवम् आधारताल स्थित स्क्रैब गोदाम शामिल है। एक गोदाम में ज्वालनशील सामग्री (खुला डीजल 300 लीटर ) होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई। अन्य पर कोई ज्वलनशील सामग्री नही मिली। एसडीएम ने बताया कि सभी गोडाउन में fire safety के उपायों का अभाव है।