रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी : तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ऑटो को टक्कर मार दुकान में जा घुसा , एक की मौत तीन घायल, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की घायल राजा कुशवाहा भट्टा मोहल्ला निवासी बेल्डिंग दुकान मालिक ने बताया की यह अपनी दुकान में अपने हेल्पर धर्मेद्र के साथ बेल्डिंग का काम कर रहे थे उसी बीच शराब के नशे में धुत ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार चला आ रहा था और ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारा और ऑटो काफी दूर जाकर पलट गया ऑटो में सावर 1 महिला व एक पुरुष को काफी गंभीर चोट आई और उसके बाद ट्रक सीधे दुकान के जा घुसा जिसमे मौके पर ही हेल्पर धर्मेद्र कुशवाहा उम्र 35 वर्ष पिता राम लाल विश्वकर्मा निवासी झिरवारा थाना विजयराघवगढ़ धर्मेद्र की मौके पर ही मौत हो गई , ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में इतना धुत है की वह दुकान से बाहर ही नही निकल पाया और इस घटना की जानकारी कुठला थाना में दी गई मौके पर पहुंच घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया और मृतक का शव को पी एम कार्यवाही के लिए भिजवाया गया ।