रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर में ईद उल फ़ित्र का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरूवार सुबह साढ़े 7 बजे ईदगाह पर शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ साहब ने नमाज़ अदा करायी। जहाँ हज़ारो की तादाद में मुस्लिम धर्मावलंबी ने नमाज़ अदा की। ततपश्चात शहर क़ाज़ी द्वारा ईदगाह पर विशेष दुआ की गयी। जिसमे देश प्रदेश एवम् नगर की खुशहाली भाईचारा और तरक्की के लिए हज़ारो हाथ उठे। ईद की नमाज़ शहर की अनेको मस्जिदों भी अदा की गयी। अंतिम नमाज़ बड़ी बजरिया सेठ साहब वाली मस्जिद में 9 बजे अदा की गयी । इस अवसर पर ईदगाह में एसडीओपी पराग सैनी , शहर कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पाण्डेय , फैजान उल हक़ ,ज़ाकिर खान , गुलाम मुस्तफा, कुलदीप राठौर, फैज़ान खान, अमीन राइन, इसराइल खान, अशफ़ाक़ भाई, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।
अंजुमन मुफ़िदुल इस्लाम कमिटी नर्मदापुरम् ने ईद की त्यौहार पर शहर में की गयी उचित व्यवस्थाओ को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का आभार माना।