रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: भगवान झूले लाल जी जन्मउत्सव के पर्व पर ऑटो पार्ट्स व्यापारी संघ के द्वारा चांडक चोक में विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित, जानकारी के अनुसार बताया जाता है की आज के दिनांक 10 अप्रैल 24 को नरेश चुग द्वारा बताया गया की कटनी के माधव नगर कैंप शांति नगर के झूलेलाल मंदिर में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी के द्वारा मंदिर में
जाकर झूलेलाल की अखंड जोत को सर पर रखकर आशीर्वाद लिया फिर उसके बाद ऑटो पार्ट्स संघ के द्वारा एकत्र होकर चांडक चोक में विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया और भंडारे का प्रसाद लेने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है।