कटनी। नगर निगम क्षेत्र में समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार से शत प्रतिशत ई केवाईसी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित किए जा रहे है। ई केवाईसी की समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति न होने पर निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुनः सभी वार्डो में शिविर आयोजित करने तथा सभी वार्ड प्रभारी को ई केवाईसी की धीमी प्रगति के कारण नोटिस जारी करने एवं अपेक्षित प्रगति न लाने पर वेतन भुगतान रोके जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 02 अप्रैल 2024 की स्थिति में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल लंबित ई केवाईसी की संख्या 271923 एवम पूर्ण सत्यापित ई केवाईसी की संख्या 90997 है। निगमायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है की अपने दस्तावेजों सहित वार्ड शिविर स्थल, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, सीएससी अथवा स्वयं समग्र पोर्टल के माध्यम से केवाईसी अवश्य करायें। इस दौरान उपायुक्त पीके अहिरवार, योजना प्रभारी रविशंकर पांडे, प्रभारी ई-गवर्नेंस संदीप पाठक की उपस्थिति रही।