शिक्षा सत्र 2024-25आज 1अप्रैल सोमवार से शुरू होने को लेकर कटनी जिले के रीठी सीएम राइस स्कूल मै सुबह तय समय अनुसार प्रवेश उत्सव मनाया गया । जहा विद्यालय की मुख्यद्वार को फूल और गुब्बारों से सजाया गया । जिसमे सरस्वती पूजन के बाद आने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पुस्तकों का वितरण भी किया गया । प्रवेश उत्सव को
लेकर विद्यार्थियों और सभी शिक्षको में भारी उत्साह देखा गया वहीं कम राइस प्रभारी प्रचार हेमराज कारपेंटर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के एडमिशन फार्म की प्रक्रिया लाटरी पद्धति से पूर्व में की गई थी उन्हीं के आधार पर नवीन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा और आज कक्षा नौवीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। हमारे शिक्षक परिवार की यही कोशिश होती है कि हर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाए ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
बाइट,
कम राइस प्रभारी प्रचार हेमराज कारपेंटर
हरिशंकर बेन