रहटगांव पावर हाउस से बालागांव फीटर के नाम से लाइट 24 घंटे लाइट देने वाली लाइट भगवान भरोसे रहती है ।जे ई मिणा से जब पूछा जाता है तो उनका एक ही जवाब रहता है लाइन फाल्ट है दिखाता हूं या कभी फोन ही नहीं उठाते आमजन को खाशी परेशानी का सामना भुगत रहे हैं ।जबकि शासन का आदेश है की सभी ग्रामीण क्षेत्रीय शहरी क्षेत्र में 24 घंटे लाइट दी जाए परंतु राहर गांव फिटर से लगे हुए वालागांव फिटर में प्रतिदिन कई घंटे कटौती रहती है कभी-कभी तो रात-रात भर बिजली नहीं आती। वहीं कई जगह लाइनमैन द्वारा अधिक पैसे लेकर किसानों को ग्रामीण बिजली से कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि महीने में एक या दो बार मेंटेनेंस के नाम पर भी बिजली बंद की जाती है तब पता नहीं बिजली विभाग कर्मचारी कौन सा मेंटेनेंस करते हैं इसके बाद भी यह बिजली इस तरीके से दी जाती है बड़ी सोने वाली बात है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट